ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के प्रमुख बिन्नी बंसल पर एक कर्मचारी द्वारा यौन शोषण के आरोप के बाद फ्लिपकार्ट से इस्तीफा दे दिया है. बिन्नी बंसल के इस इस्तीफे के बारे में मंगलवार को कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया था. कंपनी के पूर्व कर्मचारी के मुताबिक, “जुलार्इ माह के अंत में हमारे पास एक आरोप सामने आया. इस आरोप में दावा किया गया था कि बिन्नी बंसल ने एक कर्मचारी पर यौन शोषण करने की कोशिश की है.”
हालांकि न्यूज़ एजेंसी राॅयटर्स की रिपोर्ट में इस मामले को लेकर यह साफ कर दिया गया है कि यह पूर्व कर्मचारी बिन्नी बंसल पर आरोप लगने के समय कंपनी में नहीं था.
वहीं इस मामले की बिन्नी बंसल के खिलाफ हो रही जांच में अभी तक बंसल पर किसी भी आरोप सिद्ध नहीं किया गया है. बंसल पर चल रही जांच के बारे में कंपनी के बयान में कहा गया है कि बंसल ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इसके पहले बंसल के इस्तीफे की खबर पर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बंसल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है जिसके वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
Also Read: दसॉल्ट के CEO ने राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों को नकारा, बोले- राहुल गाँधी झूठ फैला रहे हैं