उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक फिर पुलिस की मानवीयता का काम सामने आया है. 3 दिन से बिना कुछ खाये-पिये हुई महिला में थाने में जाकर अपना दुखड़ा रोया तो वहां मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक और महिला आरक्षी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का दिल पसीज गया. इसके बाद सर्वप्रथम थाना प्रभारी ने उस परेशान महिला को खाना खिलाया. उसके बाद उसके ऊपर हुए उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया.
यहां पढ़े पूरा मामला
शुक्रवार को संतकबीरनगर जिले के थाना महुली पर एक महिला अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची. प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र राय को जब पता चला कि महिला ने 3 दिन से कुछ भी नहीं खाया-पिया है तो सर्वप्रथम उन्होंने महिला आरक्षी रेनू पाल को अपने साथ लेकर उस भूखी-प्यासी महिला को भोजनालय में लेकर गए. जहां उन्होंने उस महिला को खाना खिलाया और उसके बाद उसकी समस्या सुनी.
Also Read: हरदोई: बारात में आयी बच्ची परिजनों से बिछड़ी, दारोगा ने तलाश करके माँ से मिलाया
प्रताड़ित करते है ससुरालीजन, चूल्हा तक फोड़ा
महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते है और मारपीट करते है. महिला ने बताया कि 24 अप्रैल को उसके ससुरालीजनों ने उसका चूल्हा फोड़ दिया था, जिसके कारण वो 3 दिन से भूखी-प्यासी थी. थाना प्रभारी द्वारा खाना खिलाने के बाद उस महिला ने अपनी नम आंखों से पुलिस को धन्यवाद कहा. वहीं, महुली थाना पुलिस द्वारा किये गए इस मानवीय कार्य ने लोगो का दिल जीत लिया.
Also Read: सलाम: बहन की शादी के लिए घर आये युवक के 40 हजार रुपये ट्रेन में छूटे, सिपाही ने लौटाये वापस
गौरतलब है कि पूर्व में उक्त महिला के परिजनों के विरुद्ध उत्पीड़ित करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर महोदय के आदेश पर महिला थाना में मुकदमा लिखा हुआ है, जिसकी विवेचना प्रचलित है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )