उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले के निघासन में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीजेपी के विजय संकल्प युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला। कानून मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में हर चौराहे पर दलाल घूमते थे और काम कराने के बदले में मोटी रकम भी वसूलते थे।
कानून मंत्री ने कहा- बीजेपी सरकार पर करप्शन का एक भी आरोप नहीं
इस दौरान कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चाहे मायावती की सरकार हो या अखिलेश यादव की सरकार हो, इन सभी सरकारों में हर पान की दुकान, चौराहे और हर रेस्टोरेंट में सरकार के दलाल बैठे रहते थे, कहते थे भैया कोई काम हो तो बताना।
Also Read: ‘न्याय’ को लेकर राहुल और प्रियंका ने दिए अलग-अलग आंकड़े, BJP बोली- पहले भाई-बहन आपस में तय कर लो
वहीं, चुनावों की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में बीजेपी 80 में से 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चाहे केंद्र की सरकार हो या यूपी की, उनकी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।
कानून मंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ
सपा-बसा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कानून मंत्री ने कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठग बंधन है। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है, गरीब के घर में बिजली जलाने से लेकर सिर ढकने को घर तक मोदी सरकार ने दिया है, महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन दिए हैं, गांव-गांव शौचालय बनवाए, स्वच्छता मिशन चलाया।
Also Read: लखनऊ: SP विधायक ने गरीब महिला से धोखाधड़ी कर हड़पी जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोदी देश को सशक्त बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, चाहे बॉर्डर की सुरक्षा का मसला हो या अंतरिक्ष में सुरक्षा का, हर मोर्चे पर केंद्र की सरकार खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए जितना काम किया, उतना पिछले 70 सालों में नहीं किया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )