लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्यापार की रीढ़ की हड्डी है. लघु उद्योगों के स्थापित होने से नवयुवकों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे. पाठक ने गुरूवार को यहां रकाबगंज स्थित आर के पैलेस लघु उद्योग प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का तेजी से प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वन-डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना लागू की है, जिससे पूरे प्रदेश में जिलेवार उद्योग स्थापित हो रहे हैं.
Also Read: सीएम योगी के बहराइच दौरे पर जब एथलीट की तरह दौड़ पड़ा प्रशासन, जानें पूरा मामला
क़ानून मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का तेजी से प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने वन-डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना लागू की है, जिससे पूरे प्रदेश में जिलेवार उद्योग स्थापित हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में औद्योगीकरण का एक बड़ा माहौल बन रहा है. लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लघु उद्योग योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये, जिससे नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इस अवसर पर विद्या सागर गुप्ता ने पाठक से अपील की कि लघु उद्योगों लखनऊ में लगाने हेतु जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करायें.
Also Read: सीएम योगी ने हनुमान जी को नहीं बताया दलित, मीडिया ने फैलाया झूठ
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )