पिछली सरकारों ने इंडस्ट्री को नहीं दी प्राथमिकता, 2017 के बाद UP में औद्योगीकरण का नया दौर शुरू: सतीश महाना

उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद औद्योगीकरण का नया दौर शुरू हो गया है। ऐसा पहले नहीं होता था क्योंकि इंडस्ट्री को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई। लेकिन अब बाहर की इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश पर अपना भरोसा दिखा रही हैं। साथ ही प्रदेश सरकार भी सभी नए उद्योगों को सुविधाएं, संरक्षण और सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) ने यह बातें कही हैं।


जी न्यूज के खास कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आज उन्हें इस बात पर गर्व है कि प्रदेश में औद्योगीकरण को प्राथमिकता मिलती है, प्रगति के नाते से इंडस्ट्री आज प्रदेश की बैग-बोन है और नौजवानों को रोजगार देने के लिए सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है।


Also Read: CM योगी की अफसरों को दो टूक- फसल खरीद कर 72 घंटे के भीतर हो भुगतान, किसान हित से कोई समझौता नहीं


उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री का माहौल बनाने की जरूरत थी इसलिए सबसे पहले काम कानून व्यवस्था पर किया गया।उन्होंने कहा कि फरवरी 2018 में पहला इन्वेस्टर समिट हुआ, वहां पर पूरे देश और दुनिया में मैसेज गया कि उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री की लिस्ट तैयार है।


उस दौरान पीएम मोदी की उपस्थिति में सतीश महाना ने एक बात कही थी कि जो इंडस्ट्री आएंगी उनके साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा, जो पहले नहीं होता था। साथ ही उन्हें संरक्षण और सुरक्षा दी जाएगी। इसपर सरकार ने पूरी तरीके से काम किया और आज नतीजा यह है कि बाहर की बहुत सी इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश में आना चाहती हैं और काम करना चाहती हैं।


Also Read: सीएम योगी का प्रयास लाया रंग, कानपुर में बनेगा देश का पहला ‘मेगा लेदर पार्क’, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


सतीश महाना ने बताया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में भी पहले हमारी रैंकिंग 12 थी जो अब लंबी छलांग मार कर नंबर 2 पर आ गई है, केवल आंध्र प्रदेश ही हमसे आगे है। यह रैकिंग इंटरनेशनल लेवल के मानकों के आधार पर तय की जाती है और इसमें हर राज्य के इंडस्ट्रियलिस्ट के फीड बैक भी महत्व रखता है। स्वभाविक रूप से प्रदेश में सरकार जितने बड़े स्तर पर निवेश ले कर आई है, जाहिर है कि उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश पर भरोसा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )