UP: गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mohotsav) के मंच से सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) ने चुनावी माहौल को गरमाते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उनके साथ मंच पर मौजूद थे प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता और भाजपा (BJP) नेता पवन सिंह (Pawan Singh)। दोनों नेताओं की मौजूदगी में दिया गया यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
कुल भोजपुरिया माटी के लोग साथ खड़े: रवि किशन
रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि ,कलकत्ता जीतेगी, कुल भोजपुरिया माटी के लोग साथ खड़े हैं। हम लोग वन साइड विक्ट्री कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नगर निगम चुनाव समेत आने वाले सभी चुनावों में भाजपा को एकतरफा जीत मिलने जा रही है।
Also Read: UP: पूर्वांचल को बड़ी सौगात, गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन जल्द होगी शुरू
भाजपा के पक्ष में माहौल
रवि किशन शुक्ला ने कहा कि वे हाल के दिनों में महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं, जहां जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर जनता भरोसा जता रही है और इसी भरोसे का नतीजा चुनावी जीत में दिखेगा।
’27 तारीख याद रखिए, रिकॉर्ड बनेगा’
गोरखपुर महोत्सव के मंच से रवि किशन ने कहा, 27 तारीख याद रखिए, ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं। 17 का रिकॉर्ड टूटा था, अब 27 को नया रिकॉर्ड बनेगा।उन्होंने इस जीत को महादेव के आशीर्वाद और जनता के समर्थन से जोड़ा और कहा कि भाजपा के साथ सनातन संस्कृति का परचम पूरे देश में लहराएगा।
पवन सिंह के साथ किया मंच साझा
इस मौके पर भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। मंच से दिए गए बयानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह भर दिया। रवि किशन ने कहा कि उन्होंने राजनीति में हार और संघर्ष दोनों देखे हैं, लेकिन अब देश का माहौल बदल चुका है। उन्होंने कहा कि आज जनता मुस्कुराते हुए भारत को देख रही है और उसी भरोसे के साथ भाजपा के साथ खड़ी है।
















































