यूपी: ना कोरोना ना चुनाव आयोग का डर, सपा प्रत्याशी ने कारों पर स्टंट करते हुए निकाला जुलूस

जहां एक तरफ आगामी चुनावों के चलते प्रदेश भर में आचार संहिता लागू है. इसके साथ कोरोना के मामलो के चलते सरकार ने को कोविड प्रोटोकोल भी जारी किया हुआ है. बावजूद इसके प्रदेश में कई जगह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा ही है. ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान द्वारा समर्थकों के साथ शहर के चन्दौसी चौराहा पर भीड़ जुटाकर जुलूस निकाला. जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सपा सांसद के पौत्र समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, संभल से सपा सांसद डाॅ. शफीकुर्रहमान के पौत्र जियाउर्रहमान को मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है. शुक्रवार देर रात वह मुरादाबाद से अपने समर्थकों के साथ संभल वापस लौट रहे थे. टिकट मिलने के बाद पहली बार संभल आगमन की जानकारी मिली तो संभल शहर से भी उनके समर्थक स्वागत के लिए चंदौसी चौराहा पर पहुंच गये. शहर में घुसते ही जियाउर्रहमान बर्क के साथ कारों का लंबा काफिला हो गया और कारों व बाइकों पर सवार समर्थक नारेबाजी करने लगे. सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस का कहना है कि कुछ युवक कारों के ऊपर चढ़कर स्टंट व उत्पात कर रहे थे. इतना ही नहीं आतिशबाजी भी की जा रही थी। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो कुछ लोग चले गये मगर आगे चलकर फिर से जुलूस की शक्ल में समर्थक आगे बढ़ने लगे.

इनके खिलाफ केस दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने भीड़ जुटाकर जुलूस निकालने के मामले में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान निवासी दीपा सराय, ईशा निवासी महमूद खां सराय, रिजवान निवासी बिछौली, तौकीर निवासी सैफ खां सराय, सिकंदर निवासी दीपा सराय को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read: UP Election 2022: बसपा ने 12 सीटों पर घोषित किए नाम, पहले चरण की 7 सीटों पर बदले उम्‍मीदवार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )