यूपी के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर से सिपाही के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले में फॉरर्च्यून कट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से कार सवार ने पहले बदसलूकी और फिर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपी ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. सिपाही की गलती इतनी थी कि आरोपी युवक की कार से बाइक में टक्कर लगने के बाद उसने उसे रोक कर नाम पूछ लिया था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे थाने पहुंचा दिया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सिपाही ललित कुमार का कहना है कि मंगलवार शाम वह फॉरर्च्यून कट पर ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार कार आई और खड़ी हुई बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर सवार युवक गिर गया और उसे चोटें आईं. उसने कार सवार को रोककर नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम तिेंद्र दौसा निवासी बंजारपुर मोदीनगर बताया. कार रोकने पर वह आग बबूला हो गया.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
सिपाही द्वारा आरोपी का नाम पूछने पर कार सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी. खुद को नेता बताते हुए उसने ललित का गिरेबान पकड़ लिया. मारपीट कर वर्दी भी फाड़ दी. सिपाही की आंख और मुंह पर घूसे मारने से चोट लगी है. सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.