सीतापुर: घर में जा घुसी सिपाही की कार, नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, देर रात एक सिपाही की कार एक घर में जा घुसी। जिसकी वजह से बाहर के कमरे में सो रहे लोगों को काफी चोट भी आई है। लोगों का आरोप है कि सिपाही की गाड़ी में शराब की कई बोतलें थीं। इसके साथ ही वो नशे में भी था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कहा है कि जांच के आदेश दिए गए हैं, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात एक पुलिस कर्मी कार से जा रहा था। अचानक उसकी गाड़ी बेकाबू हो गई और लहरपुर-सीतापुर मार्ग पर स्थित नेवादा गांव के निवासी सिराज के घर में जा घुसी। कार घर के बाहर पड़ी टिन शेड को तोड़ते हुए पड़ोस के समीउल्ला खां के घर में जा घुसी। हादसे के दौरान बाहर के कमरे में समीउल्ला खां, उनकी पत्नी मुस्तरी और बच्चे लेटे थे। घर के अंदर मौजूद साकिया को चोटें आईं हैं। सूचना पाकर इंस्पेक्टर लहरपुर मनीष सिंह मौके पर पहुंचे। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

यूपी 112 में है तैनाती

चश्मदीदों की माने तो गाड़ी में मौजूद व्यक्ति नशे में था। उसकी गाड़ी से शराब की कई बोतल भी बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर लहरपुर मनीष सिंह ने बताया कि गाड़ी पीलीभीत जिले के बीसलपुर इलाके के ईंटगांव निवासी सुरेश कुमार चला रहा था। वह पुलिस कर्मी है। लहरपुर कोतवाली से अटैच यूपी 112 में उसकी तैनाती है। हादसे में उसे भी चोटें आईं हैं। एक महिला भी घायल हुई है।

ALSO READ : मुरादाबाद में डकैत कलुआ की घोड़ी खोज रही बरेली पुलिस, बेहद दिलचस्प है वजह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )