Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के स्थल से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्टरी (POF) के दो कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनमें एक 9 एमएम और दूसरा 12 बोर का कारतूस शामिल है। इस खोज ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुट गई है।
फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर नालियों की तलाशी ली, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्टरी के 9 एमएम के दो मिसफायर और एक खोखा बरामद हुआ। इसके अलावा 12 बोर और 32 बोर के दो- दो खोखे भी मिले हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।
पहले अधिकारियों ने हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह कहा था कि मौत देशी 315 बोर के हथियार से गोली लगने से हुई है, लेकिन अब विदेशी हथियारों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। इस नई जानकारी से पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पहले देशी 315 बोर हथियार की गोली से मौत की बात कही गई थी।
गौरतलब है कि इस हिंसा की शुरुआत संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई थी। यह सर्वे कोर्ट के आदेश पर किया गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और 4 लोगों की जान चली गई। हिंसा से पहले यहां पथराव और आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं।
इस घटना के बाद, जिले में पांच दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध अब भी जारी है। इसके साथ ही जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है, जो 10 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।
Also Read: लखनऊ: कूरियर से भेजा जा रहा था नवजात का शव, एयरपोर्ट स्टाफ ने पकड़ा, हड़कम्प
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )