अल्ट न्यूज (Alt News) से जुड़े पत्रकार मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गाजियाबाद के कविनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और डासना देवी मंदिर से जुड़ी डॉक्टर उदिता त्यागी की शिकायत पर की गई। जुबैर पर यति नरसिंहानंद से संबंधित पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद दर्ज हुआ केस
डॉ. उदिता त्यागी ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से मिलकर शिकायत दर्ज करने की मांग की थी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ महेश आहूजा सहित सात लोग मौजूद थे। उदिता त्यागी ने बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से यति नरसिंहानंद की रिहाई की भी मांग की, लेकिन आयुक्त ने जानकारी न होने का हवाला दिया।
Also Read: मेरठ: यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में समुदाय विशेष का लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव
13 अक्टूबर को महापंचायत की घोषणा
उदिता त्यागी और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इसी मुद्दे को लेकर 13 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर महापंचायत की घोषणा भी की गई है।
अब इनसे डरना नहीं है
जवाब देना है 🙏🏻💐 https://t.co/0dpy4KX3LF
— डॉ उदिता त्यागी (@druditatyagi) October 7, 2024
पुलिस की कार्रवाई
कविनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )