सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कैबिनेट मंत्री पर हत्या की साजिश रचने का लगाया था झूठा आरोप

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर हत्या की साजिश रचने का झूठा आरोप लगाने वाले सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव के खिलाफ संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद की तहरीर पर मंगलवार देर शाम की गई।

Also Read: महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर कसा तंज: ” मैंने उन्हें सलाहकार बदलने की दी थी सलाह

जानिए पूरा मामला…

प्रवीण निषाद ने आरोप लगाया कि 10 जुलाई 2025 को सपा नेता रामवृक्ष यादव ने बस्ती जिले में एक प्रेस वार्ता कर मंत्री डॉ. संजय निषाद पर ₹1 करोड़ की सुपारी देकर उनकी हत्या की साजिश रचने का भ्रामक और झूठा आरोप लगाया था। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष और व्यक्तिगत दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए मंत्री की छवि को धूमिल करने और समाज में वैमनस्यता फैलाने का आपराधिक प्रयास करार दिया। पूर्व सांसद ने मांग की थी कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सपा नेता रामबृक्ष यादव पर विधिक कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि 28 जुलाई को पूर्व सांसद प्रवीण निषाद एवं मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी की अगुवाई में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस कार्यालय पहुंचे थे और एसपी संदीप कुमार मीना को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।  प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इंजी. प्रवीण निषाद की तहरीर के आधार पर रामवृक्ष यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की विवेचना के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: अलवर गैंगरेप: दुष्कर्म मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही, एक्शन न लेने पर पीड़िता ने की इच्छामृत्यु की मांग

सपा नेता रामवृक्ष यादव का दावा : मंत्री ने मंच से दी थी धमकी

रामवृक्ष यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान डेबरी चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी की सभा में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने उन्हें चुनाव बाद सबक सिखाने की धमकी दी थी। उन्होंने दावा किया कि 5 जुलाई की शाम गोरखपुर के एक होटल में विरोधियों की बैठक में उनकी हत्या की साजिश रची गई। यदि होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच हो, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी को भी पहले ही प्रार्थना पत्र सौंपा था।

Also Related : UP: सपा नेता समेत तीन पर 27 लाख की ठगी के आरोप में केस दर्ज, फ्लैट दिलाने का दिया था झांसा

विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे होगी कार्रवाई : एसपी 

वहीं, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व सांसद प्रवीण निषाद की तैयारी के आधार पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आगे की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी ।