मुरादाबाद की एक टीम उत्तराखंड में एक खनन माफिया को पकड़ने गई थी। इस दौरान वहां पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया। इस हमले में हुई फायरिंग में एक महिला ने अपनी जान गंवाई और साथ ही 5 पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए। इस मामले में पहले उत्तराखंड पुलिस ने केस दर्ज कराया था। जिसके बाद अब मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने में जफर, बवाल में मारी गई महिला गुरजीत कौर के पति गुरताज भुल्लर, ससुर सुखबिंदर सिंह उर्फ छिंदर, चचिया ससुर जगतार सिंह व सतनाम सिंह उर्फ सत्ता सहित 36 के खिलाफ डकैती, जानलेवा हमला समेत 18 संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ये था मामला
मामले की जानकारी देते हुए ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज कराए केस में बताया कि 12 अक्तूूबर की शाम पांच बजे उन्हें सूचना मिली थी कि फरार चल रहा डिलारी के काकरखेड़ा गांव निवासी 50 हजार का इनामी खनन माफिया जफर कमालपुरी चौराहे के पास चौपहिया वाहन से आ रहा है। ठाकुरद्वारा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने कमालपुरी तिराहे के पास घेराबंदी की। इसी दौरान हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई।
जिसके बाद उपद्रवियों की तरफ से की गई फायरिंग में एक गोली कांस्टेबल दीपक सिंह के बाजू में लगी। इसके बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस भी पीछा करते हुए उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पहुंच गई। यहां आरोपी एक मकान में घुस गया। जहां जफर और पहले से मौजूद 30 से 35 अज्ञात लोगों ने दरवाजा बंद करके पुलिस टीम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
इस दौरान लोगों ने एसओजी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया। आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सिपाही शिव कुमार के पैर में लगी जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। दहशत में आसपास के लोगों ने अपने घरों की खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस आई और पुलिस टीम को बमुश्किल बचाया।
इन धाराओं में केस दर्ज
एसएसपी हेमंत कुटियाल के मुताबिक इंस्पेक्टर की तहरीर पर तहरीर के आधार पर एक नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 186, 212, 224, 225, 307, 395, 397, 332, 333, 339, 340, 342, 353, 120, बी और आयुध अधिनियम 1959 की धारा 25 (1-बी) (ए) में केस दर्ज किया गया है।
Also Read: UP : 6 महीने में 5 महिला सिपाहियों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन का शिकार या वर्क प्रेशर?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )