जल्द ही आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी रिलीज होने वाली है। पर, रिलीज से ठीक पहले विवादों में आ गई है। 25 फरवरी को रिलीज होने से ठीक पहले फिल्म के खिलाफ कोर्ट केस दायर कर दिया गया है, जिसकी सुनवाई आज ही बॉम्बे हाई कोर्ट में होगी। दरअसल, याचिका में ये मांग की गई है कि फिल्म से क्षेत्र का नाम या तो हटा दिया जाए या फिर सेंसर किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो उस क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों को परेशान किया जा सकता है।
इन दोनों ने दाखिल की याचिका
जानकारी के मुताबिक , कमाठीपुरा की रहने वाली श्रद्धा सुर्वे ने मंगलवार को जस्टिस गौतम पटेल और जस्टिस माधव जामदार की खंडपीठ के साथ याचिका दायर की, जिसमें तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया क्योंकि फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही तरह की आपत्ति विधायक अमीन पटेल द्वारा मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की खंडपीठ के समक्ष दायर एक जनहित याचिका में भी उठाई गई है।
सुर्वे की याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म कमाठीपुरा क्षेत्र को नकारात्मक रूप से चित्रित करती है और इसके निवासियों को बदनाम और बदनाम कर सकती है। अगर सीधे शब्दों की मानें तो महाराष्ट्र के विधायक अमीन पटेल और दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा के लोगों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि फिल्म के नाम से इस क्षेत्र का नाम सेंसर किया जाए या हटा दिया जाए।
लगाए गए ये आरोप
याचिका के अनुसार, फिल्म के ट्रेलर के जारी होने के बाद से क्षेत्र की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, क्योंकि ट्रेलर में अपमानजनक आरोप लगाए हैं और पूरे क्षेत्र को एक रेड-लाइट जिले के रूप में चित्रित किया गया है। याचिका के अनुसार, फिल्म का सामाजिक प्रभाव यह होगा कि सभी महिला निवासियों को वेश्या समझा जाएगा, छेड़ा जाएगा और ताना मारा जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )