योगी राज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें अब कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं. दरअसल, मामला प्रयागराज जिले का है जहां अतीक अहमद के छोटे भाई और पूर्व विधायक के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. पीड़ित ने आरोपी पूर्व विधायक के साथ साथ उसके कई गुर्गों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी है.
कई धाराओं में दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक, सूरजपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी एक जमीन धूमनगंज के भीटी असदुल्लापुर गांव में है. आरोप है कि नवंबर 2021 में वह अपनी जमीन पर काम करा रहा था, तभी खालिद जफर, मो. माज, मो. मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा, मो. हसन व दो अज्ञात आ धमके. यह सभी अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के कहने पर आए थे और जमीन पर निर्माण करने से रोक दिया. विरोध पर खालिद व मुस्लिम असलहा सटाकर गालियां देने लगे. साथ ही कहा कि यह अशरफ विधायक की प्लाटिंग है, निर्माण केलिए 20 लाख रंगदारी देनी होगी.
रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और सभी मिलकर लाठी-डंडा व लात-घूंसों से पीटने लगे। बहुत हाथ-पैर जोड़ने पर छोड़ा लेकिन यह भी धमकाया कि शिकायत करने पर जान से मार दिए जाओगे. घटना की लिखित शिकायत धूमनगंज थाने में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इनके खिलाफ केस दर्ज
सूरज पाल ने पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ, खालिद जफर, मोहम्मद माज, दिलीप कुशवाहा, मुस्लिम, मोहम्मद हसन और अन्य के खिलाफ धूमनगंज थाने में रंगदारी मांगने, धमकी देने, जानलेवा हमला करने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद धूमनगंज थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Also Read : ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट का आदेश- शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुंरत करे सील, तैनात की जाए CRPF