कुछ दिन पहले ही पीलीभीत में तैनात एक सिपाही ने फेसबुक लाइव के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। फेसबुक लाइव में सिपाही ने अपने अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस मामले में अब मृतक सिपाही के भाई ने मृतक की पत्नी और उसके दो सालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। हालांकि अभी अफसरों पर प्रताड़ना वाले आरोप की जांच पूरी नहीं हुई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत में तैनात एक एक सिपाही जितेंद्र कुमार ने कुछ दिन पहले खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद अब मृतक के भाई धर्मेद्र कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जितेंद्र की शादी सरिता से हुई है, जो बीसलपुर कोतवाली में सिपाही पद पर तैनात है। पारिवारिक कलह की वजह से जितेंद्र परेशान थे। जितेंद्र को उसकी पत्नी और साले आए दिन धमकाते थे। मानसिक रुप से प्रताड़ित किया करते थे। इसी वजह से जितेंद्र ने खुदकुशी की थी।
एसपी के आदेश पर बरखेड़ा थाने में मृतक की पत्नी सारिता और साले सचिन, विपिन व नितिन के खिलाफ खुदकुशी के लिए विवश करने की रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि सिपाही के भाई की ओर से बरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विवेचना में तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
अफसरों पर लगाया था आरोप
मूल रूप से शामली के गांव उस्मानपुर निवासी जितेंद्र सिंह चौहान 2016 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती बिलसंडा में यूपी 100 पर थी। पत्नी सरिता भी सिपाही है, जोकि बीसलपुर कोतवाली में तैनात थी। सिपाही जितेंद्र कुमार के आत्महत्या से पहले सिपाही ने अपने अफसरों पर आरोप लगाए थे। वहीं एक तरफ उसे छुट्टी न मिलने की बात सामने आ रही थी। पुलिस टीम ने सिपाही जितेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था क्योंकि उसने आत्महत्या के लिए अवैध तमंचे का इस्तेमाल किया।
also read: आज भी ताजा हैं ‘बिकरू कांड’ की यादें, खौफ़ इतना कि विकास दुबे के खंडहर की तरफ कोई देखता तक नहीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )