आखिर एक साल बाद सिपाही की मौत मामले में अलीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पिछले एक साल से पुलिस विभाग केस को टाल रहा था। सिपाही की मौत के एक साल बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित पिता लगातार अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगा रहा था। बीते दिनों उसने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, 8 मार्च 2021 को अलीगढ़ के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात लोकेंद्र नाम के सिपाही का थाना गांधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव स्थित होटल रॉयल क्लासिक के रूम नंबर 107 में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। बताया जा रहा है कि सिपाही की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह मूल रूप से आगरा का निवासी है। मृतक लोकेंद्र के पिता रामभरोसे ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि शड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की गई है। पिता का आरोप था कि होटल मालिक व कर्मचारियों ने ही उसके बेटे की हत्या की है और पुलिस को गलत सूचना दी कि उसने आत्महत्या की है।
होटल कर्मचारियों की तहरीर पर सवाल उठाते हुए पिता ने हत्या के आरोप लगाए। उन्होंने पुलिस को बताया कि होटल मैनेजर ने बताया कि सुबह 8 बजे उसने शव को फंदे से लटकते हुए देखा था। लेकिन उसने पुलिस को 11 बजे सूचना दी। तीन घंटे तक वह लोग आखिर ऐसा क्या कर रहे थे और सूचना देने में देरी क्यों हुई। जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
शुरू हुई मामले की जांच
मृतक सिपाही के पिता ने ये भी मांग की कि मृतक सिपाही के मोबाइल का पता लगाया जाए और उसकी कॉल डिटेल खंगाली जाए। जिससे कि आरोपियों का पता लगाकर उन्हें सख्त सजा दिलाई जा सके। वहीं पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है और दुबारा से सभी से पूछताछ की जा रही है। गांधीपार्क थाना प्रभारी बंशीधर पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )