रविवार को यूपी के चंदौली जिले में सपा विधायक और पुलिस के बीच जमकर भिडंत हो गयी. इस दौरान विधायक ने हालात संभालने में लगे सीओ के साथ जमकर बदसलूकी की. घटना के कुछ देर बाद ही हैश टैग #Isupportcopanirudh ट्रेंड करने लगा. वहीं, शाम तक अफसर के सपोर्ट में यूजर्स ने जमकर ट्वीट किया और सपा पर निशाना साधा. जिसके बाद अब जिले के बलुआ थाने में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव व संतोष यादव सहित 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी करके चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले थे. पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. रामगढ़ से तीन किलोमीटर पहले लक्ष्मणगढ़ में आखिरकार पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना चाहा लेकिन लाठीचार्ज के बाद भी सपा कार्यकर्ताओं ने हटने का नाम नहीं लिया और सड़क पर ही बैठ गए. इन्हें हटाने की कोशिश में सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ सपा विधायक प्रभु नारायण यादव के बीच ना सिर्फ तू-तू, मैं-मैं हुई, बल्कि विधायक ने उनके सिर में कई बार टक्कर भी मारी. सपा कार्यकर्ताओं ने भी सीओ अनिरुद्ध सिंह को घेरकर उनसे बदसलूकी शुरू कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाल टोपी वाले सपाई गुंडे प्रभु नारायण यादव और रामकिशन यादव! pic.twitter.com/F1l8P38rtD
— Prashant Umrao (@ippatel) December 5, 2021
मामले के बाद आज चंदौली पुलिस ने बलुआ थाना में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव व सयुस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव समेत 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353, 341, और दंड विधि संसोधन अधिनियम 2013 की धारा 7 के के तहत FIR दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुया #Isupportcopanirudh
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. कुछ ही समय में ट्विटर पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सपोर्ट में जबरदस्त तरीके से अभियान भी शुरू हो गया. आलम यह था कि कुछ ही देर में हैश टैग #Isupportcopanirudh ट्रेंड करने लगा. लोग डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सपोर्ट में खड़े हो गए. शाम तक अफसर के सपोर्ट में यूजर्स ने जमकर ट्वीट किया और सपा पर निशाना साधा.
रियल सिंघम 🇮🇳🇮🇳🇮🇳@cop_anirudha
— Manish PANDEY (@mnshbloging) December 6, 2021
#ISupportCopAnirudh https://t.co/JS5xAvDvrx
— मनोज कुमार (@mkssinghrupow) December 5, 2021
लाल टोपी की जड़ें लाल करो यूपी पुलिस#ISupportcopAnirudh@cop_anirudha
— Kapil Singh Bjp (@KapilKu32512240) December 5, 2021
— Kusum (@KusumLa78508234) December 5, 2021
Laal-Topi Samajwadi Party goons tried to lynch by attacking DSP Anirudh Singh in Chandauli.
It is Non Bailable offense under sections 353 of the IPC 1860 and section 58 and 60 Crimes Act 1900.
CC: @myogiadityanath @Uppolice take action. pic.twitter.com/C1TPi7ew9R
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) December 5, 2021
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बहुत ही शर्मनाक हरकत कड़ा एक्शन होना चाहिए@anirudhsingh
— Aditya Parmar (Vishwendra Singh) (@AdityaParmarVi1) December 5, 2021
They tried to attack DSP Anirudh Singh.This is a offence under section 353. Please UP people,don’t vote for this party,they will again take Uttar Pradesh into darkness. pic.twitter.com/LTXfGzDmDQ
— Ankita (अंकिता) 🇮🇳 (@rightistankita) December 5, 2021
Anirudh. Singh will teach them a lesson. Most of the people know about him. https://t.co/gKYowmzDoc
— Sanjay Tiwari (@sanjayti7) December 5, 2021
also read : चंदौली: CM योगी के दौरे से पहले पुलिस और सपा नेताओं में भिड़ंत, CO को घेरकर की बदसलूकी