आगरा: दारोगा ने व्यापारी से हड़पे 10 लाख रूपए, पीड़ित की पत्नी से छेड़छाड़ का भी आरोप

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के एक व्यापारी ने इटावा में तैनात एक दारोगा पर लूटपाट, धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला आगरा में दर्ज कराया है। दरअसल, आरोप है कि जब व्यापारी ने दो साल पहले उधार दिए हुए रुपए दारोगा से वापस मांगे तो दारोगा ने उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। पीड़ित ने जिले के एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।


ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी आकाश अग्रवाल कैटरिंग का काम करते हैं। आकाश ने आगरा एसएसपी से शिकायत करते हुए है कहा कि, वर्ष 2018 में आगरा के रहने वाले दारोगा नकुल आवास विकास कॉलोनी चौकी बुलंदशहर में तैनात थे। वहां से पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट के मामले में उनका निलंबन हो गया।


जिसके बाद दारोगा नकुल ने दस लाख रुपये की जरूरत बताते हुए आकाश से 10 लाख रुपये उधार ले लिए। जल्द वापस करने को कहा था। दो माह बाद आकाश ने रुपये मांगने शुरू किए तो नकुल टरकाने लगा। बाद में उसने कहा कि बेटी का एडमिशन मैनेजमेंट कोटे पर कॉलेज में करा दे। तभी रुपये वापस करेगा। आकाश ने फीस जमा करने में असमर्थता जताई तो नकुल ने उसके खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।


Also read: मेरठ: पुलिसकर्मियों ने दी थी बेजुबान को नई जिंदगी, PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की सराहना


उसके बाद दारोगा ने व्यापारी से शेष रुपये दीपावली बाद देने का वादा कर दिया था। आकाश 18 नवंबर को अपनी ससुलाल इरादत नगर आए थे। आकाश का आरोप है कि नकुल ने उन्हें फोन करके शाहगंज क्षेत्र में स्थित अपने होटल रॉक स्टार पर बुलाया। वहां पहले से ही चार लोग बैठे थे दारू पार्टी चल रही थी। आकाश ने जबरन उसे शराब पिला दी। उनकी जेब से एक लाख रुपये लूट लिए और मोबाइल भी लूट लिए। इतना ही नहीं नकुल ने होटल से बाहर गाड़ी में बैठीं आकाश की पत्‍नी को हाथ पकड़कर खींचा। किसी तरह चालक उन्हें छुड़ाकर वहां से ले गया। गाड़ी में बेटी भी बैठी थी। वह बुरी तरह डर गई।u


एसएसपी ने बैठाई जांच

पीड़ित आकाश इस हादसे के बाद से काफी डर गया और उसने आगरा एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। उसने एसएसपी को पूरा मामला बताते हुए दारोगा की शिकायत की है। जिसके बाद एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये ही कहा है जांच में अगर दारोगा दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


बता दें कि आरोपित दारोगा नकुल दो वर्ष पहले बुलंदशहर में तैनात रहा था। अभी वह जीआरपी थाना इटावा में तैनात था। मुकदमा दर्ज होने के बाद दारोगा का ट्रांसफर मुरादाबाद कर दिया गया है, जिससे वह जांच को प्रभावित न कर सके।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )