उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिले में एक सिपाही को बचाने के लिए उसकी पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, जिले में सिपाही की कार के नीचे आकर एक बच्ची की मौत हुई थी। हादसे में मृत बच्ची के परिजनों का आरोप है कि कार सिपाही चला रहा था पर पुलिस ने साठगांठ कर उसकी पत्नी पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। ऐसे में अब मामले में जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार के मुताबिक, इटावा जिले के इकदिल के अकबरपुर गांव निवासी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बरेला रोड स्थित गेस्ट हाउस में एक नवंबर को सिपाही अरुण प्रताप सिंह का तिलक समारोह था। कार के पूजन के दौरान सिपाही ने नारियल पर कार चढ़ाने के लिए स्टार्ट की तो संतुलन खो दिया था।
कार ने पांच लोगों को टक्कर मारी थी। इसमें उनकी बेटी अनुष्का उर्फ मिनी (8) घायल हो गई थी। पांच नवंबर को बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद इकदिल थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी सपना पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसपी देहात से को मांग
इस बात से परेशान होकर शुक्रवार को उन्होंने एसपी देहात सत्यपाल सिंह को तहरीर देकर मामले की सही जांच कराने की मांग की है। एसपी देहात ने बताया कि प्राथमिक जांच में कार के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )