तीसरे बच्चे’ की वजह से मुसीबत में पड़ीं करीना कपूर खान, दर्ज हो सकती है शिकायत

बॉलीवुड: इंड्रस्टी की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान ने कुछ ही समय पहले अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। अब जब उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की किताब लॉन्च की है, तो वो विवादों में फंस गईं हैं। दरअसल, शुक्रवार को अपनी नई किताब ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ फैंस के साथ शेयर की। इस किताब को बेबो ने अपना तीसरा बच्चा बताया है। लेकिन अब लगता है कि इस किताब के कारण वह बड़ी मुसीबत में फंसने वाली हैं। उनकी किताब पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने आपत्ति जताई है।


दर्ज हो सकता है केस

जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसुफ ने कानपुर के चुन्नीगंज स्थित सीमेट्री में एक बैठक का आयोजन किया। इस आयोजन में करीना के द्वारा उनकी किताब का नाम ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ रखने का विरोध किया गया। बोर्ड की इस बैठक में मुकदमा दर्ज कराने पर सहमति जता दी गई है। ऐसे में बोर्ड जल्द कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकता है।


https://www.instagram.com/p/CRIsJRQpBUN/?utm_medium=copy_link

किताब को बताई अपनी यात्रा

करीना ने इस साल के शुरुआत में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था। वहीं, करीना ने यह किताब दूसरे बेटे के जन्म के बाद ही लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभवों को साझा किया है। अपनी इस किताब का करीना ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था। इस किताब को करीना ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी करार दिया। किताब के लॉन्च होते ही यह बेस्टसेलर बन गई।


https://www.instagram.com/p/CRGK-zKJlza/?utm_medium=copy_link

अपनी इस किताब के जरिए लेखिका बनीं करीना कपूर ने इसे शेयर करते हुए लिखा था- यह मेरी यात्रा है। मेरी दोनों प्रेग्नेंसी और मेरी प्रेग्नेंसी बुक बाइबल। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- कैसे मैं कभी काम करने के लिए उत्साहित रहती थी और कभी तो बेड से उठना भी मुश्किल हो जाता था। यह किताब मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें मैंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान के शारीरिक और भावनात्मक अनुभव को साझा किया है। कई मायनो में यह किताब मेरे लिए मेरे तीसरे बच्चे की तरह है। इस किताब को लेकर विचार किए जाने से लेकर इसके जन्म तक।


Also Read: भोजपुरी फिल्मों के बाद Pakhi Hegde ने मारी तेलुगू इंडस्ट्री में एंट्री, जल्द शुरू होगी ‘मणिशंकर’ की शूटिंग


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )