उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में बेखौफ पशु तस्करों (Cattle Sumgglers) ने रविवार की सुबह जमकर उत्पात मचाया। इन तस्करों खोराबार में गश्त कर रहे सिपाही को जमकर पीटा। रास्ते में खड़ी कैंट थाने की पीआरवी पर पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, गैस गोदाम गली में गश्त कर रहे सिपाही की बाइक को धक्का देकर गिराने के बाद उसकी पिटाई कर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने घेराबंद कर सुबह तक पशु तस्करों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। घटना के बाद पुलिसकर्मी दहशत में हैं। सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह देवरिया की तरफ से शहर की ओर आ रहे पिकअप सवार तस्करों ने खोराबार क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाही को अकेला पाकर पीट दिया।
वारदात के बाद पशु तस्कर सिंघड़िया की तरफ बढ़े। यहां गैस गोदाम गली के पास पीआरवी 317 की गाड़ी को मुड़ता देख पथराव करने लगे। अचानक हुए पथराव से पीआरवी कमांडर, सह कमांडर व ड्राइवर घबरा गए। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही पशु तस्कर गैस गोदाम गली के रास्ते एयरफोर्स चौकी की तरफ निकल गए।
यहां एम्स के पास गश्त कर रहे कैंट थाने के सिपाही राजकुमार की बाइक में ठोकर मार दिया, जिसकी वजह से सिपाही बाइक लेकर गिर गया। इसके बाद पशु तस्करों ने घेरकर सिपाही को पीटा और फिर मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तस्कर कुशीनगर की तरफ निकल गए। सिपाही ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्रभारी व पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कैंट, खोराबार, शाहपुर, पिपराइच और चौरीचौरा पुलिस ने हाईवे जिले से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।लेकिन तस्करों का पता नहीं चला।