मनीष गुप्ता हत्याकांड : CBI ने तेज की मामले की जांच, 24 दिसंबर तक बढ़ाई गयी आरोपित पुलिसकर्मियों की कस्टडी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कुछ समय पहले पुलिसकर्मियों ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी. सीबीआई ने साक्ष्यों के संकलन को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में आवेदन दिया था. जिसके बाद आज न्यायालय ने सीबीआई के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. मनीष के हत्यारोपितों पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत आगामी 24 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.

कोर्ट ने दी अनुमति

जानकारी के मुताबिक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में 15 दिसंबर को मनीष हत्याकांड के आरोपित छह पुलिसकर्मियों की ऑनलाइन पेशी हुई थी. इन आरोपितों की न्यायिक हिरासत बुधवार को ही समाप्त हो रही थी. ऐसे में सीबीआई ने पहले ही न्यायालय में आवेदन देकर बता दिया था कि वह अभी साक्ष्यों के संकलन व गवाहों का बयान लेने में जुटी है. ऐसे में आरोपितों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए आरोपितों की न्यायिक हिरासत आगामी 24 दिसंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले सीबीआई के आवेदन पर दो बार 14-14 दिनों के लिए हत्यारोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाई जा चुकी है. आगामी 25 दिसंबर से न्यायालय में अवकाश के चलते 24 दिसंबर तक आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाई गई है.

सख्ती से जांच कर रही सीबीआई

हाल ही में मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने पोस्टमार्टम हाउस से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की थी. डॉक्टरों समेत कई कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं, जोकि मनीष के शव के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के समय मौजूद थे. सोमवार को होटल कृष्णा पैलेस के मालिक से करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी. होटल के कई और कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई थी.

ALSO READ : UP चुनाव में बवाल के लिए तैयार हो रहे थे हथियार, मेरठ पुलिस ने किया अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, अयूब-अनस समेत 6 गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )