गुंडा अतीक, जिसके इलाक़े में घुसने से भी डरती थी पुलिस, आज उसी के घर में घुसकर सीबीआई ने मारा छापा, चूहे की तरह दुबके रहे अतीक के गुर्गे

पूर्व समाजवादी सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के खिलाफ CBI ने बड़ी कार्यवाई की है. सीबीआई ने अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने अतीक के इलाहाबाद स्थित घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है. जांच अधिकारी फिलहाल जांच पड़ताल में जुटे हैं. देवरिया जेल कांड के बाद कोर्ट ने आदेश जारी किया था, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने अतीक के खिलाफ यह कार्रवाई की है. बता दें कि अतीक अहमद को उत्‍तर प्रदेश से गुजरात के जेल में भेज दिया गया है.


2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 14वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य रहे अतीक अहमद के प्रयागराज (Prayagraj) आवास पर छापेमारी चल रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) अतीक अहमद के घर के बाहर मौजूद है. ये वही अतीक अहमद हैं जिनके इलाके में पुलिस घुसने से भी डरती थी आज उसी के यहाँ सीबीआई ने छापेमारी की है. इस दौरान अतीक गैंग के सभी लोग शांत रहे और कोई भी किसी भी प्रकार की हरकत करने की हिम्मत नहीं दिखा पाया.


बता दें कि सीबीआई ने एक कारोबारी के अपहरण की कथित रूप से साजिश रचने के मामले में हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक करीबी सहयोगी जफर उल्लाह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. अधिकारियों ने बताया था कि सीबीआई दिसंबर 2018 में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले के आरोपों पर उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के खिलाफ मामला पहले ही दर्ज कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पिछले महीने मामला दर्ज किया गया था.


सीबीआई ने प्राथमिकी में दावा किया गया था कि जायसवाल का लखनऊ से अपहरण करके देवरिया जेल ले जाया गया जहां पहले से बंद अहमद और उनके सहयोगियों ने उस पर कथित रूप से हमला किया और उसका कारोबार उन्हें हस्तांतरित करने को मजबूर किया.


Also Read: यूपी: मदरसे में हथियार के बाद अब मिला गोमांस, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )