उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक बार फिर डीएसपी जियाउल हक मर्डर केस की जांच (CBI Investigation) शुरू कर दी है. बुधवार की शाम सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम कुंडा पहुंची. इस टीम ने बलीपुर गांव और हथिगवां थाने जाकर इस घटनाक्रम से जुड़े सबूत जुटाए. पुलिस और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. करीब दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद यह टीम प्रतापगढ़ लौट गई है. संभावना है कि जल्द ही इस मामले में सीबीआई राजा भैया को अपने कैंप ऑफिस में बुलाकर पूछताछ करेगी.
2 मार्च 2013 को हुई थी हत्या
दरअसल, 2 मार्च साल 2013 को डिप्टी एसपी जियाउल हक की कुंडा के बलीपुर गांव में उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो यहां पर हुई डबल मर्डर की घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था. राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह उस वक्त की तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.
डिप्टी एसपी जिया उल हक की विधवा परवीन आजाद की शिकायत पर राजा भैया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. राजा भैया के साथ ही उनके कुछ करीबियों के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में राजा भैया, उनके करीबी हरिओम श्रीवास्तव, संजय सिंह उर्फ गुड्डू, गुलशन यादव और रोहित सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506, 120 बी और सी एल एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया था.
अखिलेश सरकार में मिल गई थी क्लीन चिट
अखिलेश सरकार की सिफारिश पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. सीबीआई ने कुंडा में ही कैंप ऑफिस बनाकर कई महीने तक इस मामले में तफ्तीश की थी. कैंप ऑफिस में दो दिनों तक सीबीआई ने राजा भैया से पूछताछ की थी. हालांकि सीबीआई ने इस मामले में राजा भैया को क्लीन चिट दे दी थी और उनके खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू
ट्रायल कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसके बाद डीएसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सीबीआई को 3 महीने में आगे की जांच कर अपने रिपोर्ट दाखिल करनी है.
सीबीआई की टीम कुंडा, प्रतापगढ़ शहर या फिर प्रयागराज शहर में किसी एक जगह पर कैंप कार्यालय बनाकर जांच जारी रखेगी. सीबीआई ने इस मामले में प्रतापगढ़ की पुलिस से भी संपर्क किया है. एसपी सतपाल अंतिम के मुताबिक सीबीआई की टीम जो भी जानकारी या मदद चाहेगी, उसे मुहैया कराया जाएगा.
Also Read: UP: अखिलेश यादव बोले- BJP सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी, तालाब-पोखर और सरकारी जमीनें भी नहीं छोड़ी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )