केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद अब आयकर विभाग के वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी अमित कुमार सिंघल (Amit kumar Singhal) को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सिंघल 2007 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में नई दिल्ली स्थित आयकर सेवा निदेशालय में सीनियर एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।
25 लाख की रिश्वत लेते दबोचे गए
CBI के मुताबिक, अमित कुमार सिंघल ने एक व्यापारी के कर मामलों में मदद पहुंचाने के बदले में शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले की जांच के दौरान एजेंसी ने एक योजना बनाई और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार पर एजेंसियों की सख्ती
लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले ED अधिकारी और अब IRS अधिकारी की गिरफ्तारी यह संकेत देती है कि अब किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जा रहा है। CBI की इस कार्रवाई से प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद बढ़ी है।