दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत पर चंदौली (Chandauli) जिले के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपा विधायक रमेश जायसवाल और जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
चंदौली के मुगलसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव में अप्रत्याशित जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गईं।
Also Read: कुशीनगर: मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, CM से शिकायत के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने दी बधाई
बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित बनाना है और मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जो अंत तक भाजपा के साथ खड़े रहे।”
विधायक रमेश जायसवाल ने जताया विश्वास
विधायक रमेश जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।’ इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और जीत के जश्न में शामिल हुए।
Input- Amiy Kumar Pandey
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.