UP: चुनाव में BJP की जीत पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा- अच्छी कानून-व्यवस्था से मिला बहुमत

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर इन दिनों जमकर आंकलन किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं के साथ ही अन्य दल के नेता भी यूपी में लगातार दूसरी बार बड़ी जीत दर्ज करने वाली भाजपा के टीम वर्क की सराहना कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी ने लोकसभा में आज की कार्यवाही में शामिल होने से पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अजय मिश्रा ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि जिस तरह से केन्द्र और राज्य सरकारें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शानदार परिणाम आने का प्रमुख कारण राज्य की बेहतर तथा सुदृढ़ कानून-व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत नहीं मिलता। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित बनाया गया है।

Also Read: UP: शपथ ग्रहण से पहले अंतर्राज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना के गोदाम पर चला बुलडोजर, 5 के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज

आशीष मिश्रा मोनू करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद अब जमानत पर बाहर है और कोर्ट में मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी है। तिकुनियां में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों को वाहन से रौंद दिया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )