IPS असीम अरुण ने ज्वाइन की BJP, केंद्रीय मंत्री बोले – सपा वाले दंगे कराते हैं, दंगाइयों को पकड़ने हमारे साथ हैं

 

 

उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस अफसर और कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शनिवार को बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर दी। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईपीएस असीम अरुण का पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो दंगा कराते है वो समाजवादी में जाते हैं, वहीं जो दंगाइयों को पकड़ते हैं वो बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। इसके साथ ही आईपीएस असीम अरुण ने सभी को धन्यवाद भी कहा।

केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ( Former Police Commissioner Asim Arun) ने पिछले दिनों नौकरी से वीआरएस लेकर शनिवार को भाजपा में शामिल हुए। जिसके बाद लखनऊ में भाजपा दफ्तर पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकर्ताओं ने भी असीम अरुण का भाजपा में आने पर जोरदार स्वागत किया। असीम दलित समाज से आते हैं। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग दंगा करवाते हैं, वहीं समाजवादी पार्टी में जाते हैं। जो भाजपा में आते हैं, वो दंगा करने वालों को पकड़ते हैं।

पीएम मोदी से प्रभावित हैं आईपीएस असीम

शनिवार को कार्यक्रम के दौरान असीम अरुण (Asim Arun) ने कहा एक सिस्टम के तहत समस्याओं का निवारण होना चाहिए। जिस भी तरीके से पार्टी कहेगी काम करेंगे। उन्होंने कहा, ऐसे कई काम हैं जो मैं अपने कार्यकाल के दौरान नहीं कर सका, इसलिए राजनीति में आने का फैसला किया। उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी से भी प्रभावित हूं, जिन्होंने विकास की नई राह दी है।

Also Read: UP Election 2022: BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान- CM योगी गोरखपुर शहर सीट और डिप्टी सीएम केशव मौर्य सिराथू से लड़ेंगे चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )