केंद्रीय उद्योग मंत्री ने योगी को कहा ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया’, कहा- यूपी जैसा काम पूरे भारत में कहीं नहीं हो रहा

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया’ बताते हुए कहा कि आज यूपी में जिस तेज गति से कार्य हो रहा है वैसा कार्य पूरे भारत में कहीं और देखने को नहीं मिलता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आज विकास के प्रतीक के रूप में पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जिस तेजी के साथ फ्री वेज़, एक्सप्रेस वेज, डेडिकेटेड कॉरीडोर, इनलैंड वॉटर वेज़ और एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, वो अपने आप में एक मिसाल है। सीएम योगी जिस प्रकार से यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को चार चांद लगा रहे हैं, उसके लिए यूपी ही नहीं पूरा देश उनका आभारी है।

इससे पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘स्टार्टअप इन यूपी’ प्रोग्राम में हिस्सा लिया। BHU के अटल इनक्यूबेशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री यंग एंटरप्रेन्योर से बोले कि इस समय तक वाराणसी में 236 स्टार्टअप और यूपी में 7500 स्टार्ट अप्स होने वाले हैं। देश आजादी का 75वां अमृत काल मना रहा है और अब 7500 नव उद्यमियों ने यूपी में इनोवेशन की क्रांति ला दी है।

Also Read: UP के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के आड़े नहीं आएगी धन की कमी, योगी सरकार ने खोला खजाना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )