गरीब की बेटी की शादी को आगे आये डिप्टी SP, निभाई बड़े भाई की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ‘सैल्यूट’

चंदौली के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में एक गरीब लड़की की शादी की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया था. जिसके बाद उन्होने खुद ही लड़की के लिए एक बड़े भाई की तरह ही अच्छा लड़का ढूंढा और बीते 23 अप्रैल को धूमधाम से उनकी शादी कराई. इस दौरान चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एएसपी सुखराम भारती, विधायक सुशील सिंह समेत बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. सभी ने इस दौरान टोपी की जगह पगड़ी बांधे हुए पुलिसकर्मी नजर आए. इस दौरान डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बड़े भाई होने की सभी रस्मों को निभाया.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, चदौंली के आवाजापुर गांव के समाजसेवी दुर्गेश सिंह भिक्षाटन करके गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाते है. अपने गांव के एक गरीब बेटी की शादी कराने के लिए उन्होंने सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह से अनुरोध किया था.

सीओ ने शादी में होने वाले खर्च के अलावा भी अन्य मदद में होने वाले खर्च देने का भरोसा लड़की के पिता को दिया था. जिसके बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह और लड़की के पिता ने बरठी गांव के अवधेश कुमार के पुत्र सौरभ यादव से शादी तय कर दी थी. शादी में होने वाले खर्च को सीओ के द्वारा पहुंचाया गया.

Image

धूमधाम से संपन्न हुई शादी

कल यानि कि 23 अप्रैल को बैंड बाजे के साथ पहुंची बारात का सीओ और पुलिस परिवार ने स्वागत किया और बाद में जयमाला के लिए अपने बहन को आशीष चुनरी के तले स्टेज तक पहुंचाया और विवाह को सम्पन्न कराया. इस दौरान खाने पीने से लेकर शादी का पूरा अरेंजमेंट पुलिस की तरफ से किया.

Image

इस अनोखी शादी में वर- वधु को आशीर्वाद देने गणमान्य अतिथियों के साथ पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल भी पहुंचे. सीओ और एसपी ने इस शादी को नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए युवाओं से बिना दहेज की शादी करने की अपील की.

Image

Also Read: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- UP में भी लागू होना चाहिए कॉमन सिविल कोड, सरकार कर रही विचार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )