चंदौली में 6 दिनों से लापता सिपाही, परिजनों ने जताई अनहोनी की आंशका, SP ने तलाशने के लिए लगाई 2 टीमें

उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) जनपद में न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही कौशलेंद्र यादव (Constable Kaushalendra Yadav) पिछले 6 दिनों से लापता (Missing) है। 1 अगस्त को ड्यूटी करने के बाद से सिपाही गायब है। वहीं, इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस अफसरों से मिलकर सिपाही को तलाशने की गुहार लगाई है। उधर, एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।

इसके साथ ही पुलिस की 2 टीमों को सिपाही का पता लगाने के लिए लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही कौशलेंद्र की शादी की तैयारी और मंगनी की रस्म भी हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र के नाथखेड़ा गांव निवासी कौशलेंद्र यादव 2019 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था।

Also Read: उन्नाव: ट्रांसफर होने के बाद पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद

सिपाही कौशलेंद्र यादव को अलीनगर थाने पर तैनाती मिली थी। इसी बीच उसकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा के लिए लगा दिया गया। जहां कौशलेन्द्र एक अगस्त को न्यायालय सुरक्षा में ड्यूटी करने के बाद वापस लौट गया। लेकिन अगले दिन ड्यूटी पर नहीं जाने पर साथ में तैनात पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

इसकी जानकारी होने के बाद परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से घबरा गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस लाइन में एसपी अनिल कुमार से मुलाकात करके उन्हें मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने कॉन्स्टेबल कौशलेन्द्र यादव के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

Also Read: फिरोजाबाद में दारोगा हत्या से हड़कंप, जांच कर लौटते समय बदमाशों ने गोलियों से भूना

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल के मामले में दो टीमों को लगाया गया है। उम्मीद हैं कि जल्द ही इस मामले में पुलिस टीम के हाथ में सफलता लग जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )