चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे पुलिस और बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ये बदमाश मोहरगंज में आभूषण की दुकान में हुई जेवरात की चोरी जैसी वारदात में शामिल थे।
सकलडीहा सीओ का बयान
सकलडीहा सीओ रघुराज ने बताया कि बलुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहरगंज स्थित आभूषण की दुकान में हुई बड़ी चोरी के आरोपी मथेला नहर के पास मौजूद हैं और वहां से भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को पकड़ लिया गया।
Also Read – बरेली की सड़कों पर उतरा ‘स्मार्ट सब-इंस्पेक्टर जारविस’, अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं!
चार बदमाश हुए फरार
इस मुठभेड़ में चार बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। गोली से घायल बदमाश को चहनिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश की पहचान धारा सिंह के रूप में हुई है, जो बदायूं का निवासी है।
Also Read – प्रयागराज : 22 जनवरी को आयोजित होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दे , ये बदमाश रेकी कर चोरी और अन्य वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से 4 किलो चांदी और अन्य जेवरात भी बरामद किए हैं।
Input- Ameeya Kumar Pandey