चंदौली: थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, गोतस्कर को छोड़ने के लिए 1 लाख की डिमांड का मामला

उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) जनपद में चकरघट्टा थाने पर तैनात धानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य (Inspector Sudhir Kumar Arya) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने एक गोतस्कर को छोड़ने के बदले एक महिला से 1 लाख रुपए की मांग की थी। महिला ने थानाध्यक्ष से हुई बात की रिकॉर्डिंग पुलिस के आला अफसरों को भेज दिया। वहीं, मामले की जांच के दौरान थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, हेड कांस्टेबल संजय यादव फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

ये है पूरा मामला

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल, बीते 6 अप्रैल को पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने एक महिला से एक लाख रुपये की सौदेबाजी कर रहे सिपाही का रिश्वत लेने का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद रात में ही थाने से आरोपी कांस्टेबल संजय यादव को थानाध्यक्ष ने भगा दिया था।

Also Read: गोरखपुर: जहर खाने वाले सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, कुछ दिन पहले SSP ने किया था लाइन हाजिर

सीओ चकिया आशुतोष तिवारी इस प्रकरण की विवेचना कर रहे थे। ऑडियो क्लिप में कांस्टेबल द्वारा एक लाख रुपये के डील की बात की जा रही थी, उसमें थानाध्यक्ष का भी जिक्र है। पैसा मिलने के बाद आधा दर्जन पकड़े गए पशु तस्करों में एक आरोपी को कच्ची शराब बनाने के आरोप में जेल भेजकर मामले को रफादफा कर दिया गया है।

मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही साबित हुए। प्रकरण में चकरघटृटा थाने में ही कांस्टेबल संजय यादव, दरोगा सुधीर कुमार आर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को सुबह एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर सीओ चकिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी चकिया अतुल प्रजापति और रामपुर चौकी इंचार्ज अभिनव गुप्ता ने आरोपी दरोगा को सुबह नौ बजे सरकारी आवास से पकड़कर लॉकअप में डाल दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )