चंद्रशेखर आज़ाद ने मायावती से मुलाकात की जताई इच्छा, बसपा कार्यालय में किया फोन तो मिला ये जवाब

नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती के प्रति उनका सम्मान भी किसी से छिपा नहीं है। बावजूद इसके, वह अब तक मायावती से नहीं मिल पाए हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान, चंद्रशेखर आजाद ने इस बारे में खुलासा किया कि उन्होंने मायावती से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन अब तक उनसे मुलाकात संभव नहीं हो पाई।

बसपा दफ़्तर में किया फोन

एक पॉडकास्ट के दौरान चंद्रशेखर ने बसपा दफ्तर में फोन मिलाया और अपनी पहचान देते हुए पूछा, ‘क्या यह बसपा का दफ्तर है?’ दूसरी ओर से जवाब आया, ‘हां, यह बसपा का दफ्तर है।’ इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा, ‘मैं बहन जी से मिलना चाहता हूं, क्या आप मेरी बात उन तक पहुंचा देंगे?’

Also Read: ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक के बीच हाई वोल्टेज मैच आज, UP में फैंस ने हवन-पूजन कर मांगी टीम इंडिया की जीत

दूसरी तरफ से जवाब मिला, ‘हम आपकी बात नोट कर रहे हैं। ये आपका ही नंबर है? चंद्रशेखर ने हामी भरते हुए कहा कि वे किसी भी समय मिलने को तैयार हैं। इस पर दफ्तर से जवाब आया, ‘हम आपको बता देंगे।’ अब देखना होगा कि बसपा सुप्रीमो मायावती चंद्रशेखर आजाद को मिलने का समय देती हैं या नहीं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.