इटावा: अराजकतत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गयी है. मामला इटावा जिले का है, जहां के बकेवर थाना के नोधना क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वों ने भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल हो गया.


घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में जिला प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाने का निर्णय लिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.


Also Read: कांग्रेस मुस्लिम लीग के वायरस से संक्रमित, अगर जीती तो पूरे देश में फैल जाएगा: CM योगी


बता दें कि इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में नोधना के मजरा रामनगर में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी. इस घटना जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देख लोग आगबबूला हो उठे.


Also Read: इस युवा नेता ने कसा अखिलेश पर तंज, बोलीं- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो देश का क्या होगा


जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन ने मामले को शांत कराया. अब जिला प्रशासन नई प्रतिमा लगवा रहा है.


आपको बता दें कि साल 2017 में भी आंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ डाला था. जिसके बाद भी तनाव की स्तिथि उत्पन्न हुई थी.


Image result for इटावा अंबेडकर की पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤®à¤¾

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )