कभी-कभी कोई चीज का लालच खून के रिश्ते पर भी भारी पड़ जाता है. खासकर कम उम्र में अच्छे और बुरे में फर्क कर पाना आसान नहीं होता और न ही अपने गुस्से पर काबू कर पाना. रुपये-पैसे, जमीन-जायदाद के लिये अपने रिश्तेदारों की हत्या करने के मामले तो आपने हजारों सुने होंगे, लेकिन जींस के लिए एक भाई दूसरे भाई के खून का प्यासा हो जाए, ऐसी वारदात कम ही होती है.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के थरवई इलाके में ऐसी ही घटना हुई. इस वारदात में हत्या की वजह बनी एक मामूली जींस. इस वारदात में एक भाई ने अपने सगे भाई की हत्या सिर्फ इसलिये कर दी, क्योंकि उसने भाई की जींस पैंट पहन ली थी .
Also Read : बीवी ने खत लिखकर शौहर को दिया ‘तीन तलाक’, उलेमा बोले- इस्लाम में हराम है ये
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई का कत्ल महज इसलिये कर दिया क्योकि भाई ने उसकी जींस पहन ली थी. दूसरा भाई इससे काफी नाराज होकर लड़ने लगा. इसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को इस मामूली बात पर चाकू से गोद डाला. हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और उसने चाकू को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )