कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाले जी न्यूज के एंकर की गिरफ्तारी के लिए आज तीन जिलों की पुलिस आपस में ही भिड़ गई. जी हां, मामला आज सुबह गाजियाबाद जिले का है, जहां अचानक छत्तीसगढ़ पुलिस के एंकर के घर पहुंचने से हड़कंप मच गया. इसके बाद एंकर ने ट्वीट करके गाजियाबाद एसएसपी से मदद मांगी. जिसके कुछ ही समय बाद गाजियाबाद पुलिस और नोएडा पुलिस भी वहां पहुंच गई. बस फिर क्या था एंकर की गिरफ्तारी के लिये तीनों जिलों की पुलिस आपस में ही भिड़ गई. आइये आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला…
सुबह से चल रहा ट्वीट का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है. क्या ये कानूनन सही है.” रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है.
बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है @myogiadityanath @SspGhaziabad @adgzonelucknow
— Rohit Ranjan (@irohitr) July 5, 2022
इसके जवाब छत्तीसगढ़ पुलिस बोली- सूचित करने का कोई नियम नहीं एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा, “सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. फिर भी, अब उन्हें सूचित किया गया है. पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है. उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए.”
There is no such rule to inform. Still, now they are informed. Police team has shown you court’s warrant of arrest. You should in fact cooperate, join in investigation and put your defence in court.
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) July 5, 2022
गाजियाबाद पुलिस ने मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.
प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी |
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) July 5, 2022
नोएडा पुलिस ने लिया हिरासत में
कुछ ही देर में रोहित के घर के बाहर छत्तीसगढ़ से साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद पुलिस भी पहुंच गई. बस फिर क्या था, यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच रोहित को लेकर छीना-झपटी शुरू हो गई. कुछ देर की मशक्कत के बाद आखिरकार नोएडा पुलिस रोहित को अपने साथ ले गई. हालांकि खबरों की मानें तो अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. रोहित के खिलाफ नोएडा सेक्टर 20 थाने में जी मीडिया प्रबंधन ने आईपीसी की धारा 505 के तहत एक केस दर्ज कराया है. इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.
रोहित रंजन गिरफ्तार
Zee news anchor Rohit Ranjan has been arrested for peddling fake news against Rahul Gandhi on live programme. pic.twitter.com/caXHComEL6— Abu Taha (@Imaftab05) July 5, 2022
विनाश काले विपरीत बुद्धि Emergencyकी याद दिलाती है बिना वर्दी,बिना आईडी के,बिना पहचान के #Chhattisgarhpolice ऐंकर #Rohitranjan के घर 5.00 बजे सुबह जबरन घुस गयी @RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia @bhupeshbaghel हिंदुस्तान माफ़ नहीं करेगा #ISupportRohitRanjan #ZeeJhukegaNahi pic.twitter.com/4RjjeXnOGQ
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) July 5, 2022