Zee News के एंकर को गिरफ्तार करने के लिए आपस में भिड़ीं 3 जिलों की पुलिस, गाजियाबाद में देखने को मिला फिल्मी सीन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाले जी न्यूज के एंकर की गिरफ्तारी के लिए आज तीन जिलों की पुलिस आपस में ही भिड़ गई. जी हां, मामला आज सुबह गाजियाबाद जिले का है, जहां अचानक छत्तीसगढ़ पुलिस के एंकर के घर पहुंचने से हड़कंप मच गया. इसके बाद एंकर ने ट्वीट करके गाजियाबाद एसएसपी से मदद मांगी. जिसके कुछ ही समय बाद गाजियाबाद पुलिस और नोएडा पुलिस भी वहां पहुंच गई. बस फिर क्या था एंकर की गिरफ्तारी के लिये तीनों जिलों की पुलिस आपस में ही भिड़ गई. आइये आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सुबह से चल रहा ट्वीट का सिलसिला

जानकारी के मुताबिक, रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है. क्या ये कानूनन सही है.” रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है.

इसके जवाब छत्तीसगढ़ पुलिस बोली- सूचित करने का कोई नियम नहीं एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा, “सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. फिर भी, अब उन्हें सूचित किया गया है. पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है. उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए.”

गाजियाबाद पुलिस ने मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.

नोएडा पुलिस ने लिया हिरासत में

कुछ ही देर में रोहित के घर के बाहर छत्तीसगढ़ से साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद पुलिस भी पहुंच गई. बस फिर क्या था, यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच रोहित को लेकर छीना-झपटी शुरू हो गई. कुछ देर की मशक्कत के बाद आखिरकार नोएडा पुलिस रोहित को अपने साथ ले गई. हालांकि खबरों की मानें तो अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. रोहित के खिलाफ नोएडा सेक्टर 20 थाने में जी मीडिया प्रबंधन ने आईपीसी की धारा 505 के तहत एक केस दर्ज कराया है. इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.

Also Read : ‘Kaali’ के मुंह में सिगरेट, हाथ में दिखाया LGBT का झंडा, लोग भड़के, बोले- दूसरा मजहब होता तो अब तक सिर कलम हो जाता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )