देवरिया में भी छांगुर मॉडल ! दो नाबालिग छात्राएं लापता, लव जिहाद और धर्मांतरण की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया (Deoria) जिले के गौरीबाजार और बैतालपुर क्षेत्र में दो नाबालिग हिंदू छात्राओं के लापता होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। एक बच्ची OBC समाज से जबकि दूसरी SC समुदाय से बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों छात्राओं को “लव जिहाद” के तहत निशाना बनाकर गुम किया गया है।

पूर्व में भी सामने आया था ऐसा मामला

स्थानीय लोगों का दावा है कि यह पहली घटना नहीं है। करीब दो साल पहले बैतालपुर बाजार से एक ब्राह्मण समाज की नाबालिग बेटी गायब हुई थी, जो अब बालिग हो चुकी है और दुबई में रह रही है। बताया जा रहा है कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है और भारत लौटने से इंकार कर रही है। मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी एक मामूली मछली-मुर्गे की दुकान चलाता था, लेकिन दुबई तक का खर्च उठा सका, जिससे इस पूरे नेटवर्क पर गंभीर सवाल उठते हैं।

मज़हबी केंद्रों पर संदेह

देवरिया शहर के ओवरब्रिज के पास स्थित एक मज़हबी केंद्र पर संदेह जताया जा रहा है, जिसे कुछ ही समय में एक बड़ी और आलीशान मजार में तब्दील किया गया। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह केंद्र इन मामलों से किसी न किसी रूप में जुड़ा हो सकता है। पुलिस इन घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रशासन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है और दोनों नाबालिग छात्राओं को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

धर्मांतरण और लव जिहाद कानून के तहत कार्रवाई की मांग

देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि इन मामलों में लव जिहाद और धर्मांतरण कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन परिवारों और सहयोगियों पर भी शिकंजा कसा जाए जो ऐसे कट्टरपंथी गतिविधियों में संलिप्त हैं।

बड़ी पंचायत और आंदोलन की चेतावनी

यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई और बच्चियों को सुरक्षित नहीं लाया गया, तो सामाजिक संगठन और स्थानीय समुदाय एक बड़ी पंचायत बुलाने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। देवरिया पुलिस की जवाबदेही भी तय की जाएगी। उनका कहना है कि “छांगुर मॉडल” को देवरिया में पनपने नहीं दिया जाएगा,इसके खिलाफ हर स्तर पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।