प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर के ‘चायवाला’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कांग्रेस को चुनौती दी कि यदि कांग्रेस में लोकतंत्र है तो वह कम से कम पांच साल के लिए परिवार से बाहर किसी को पार्टी का अध्यक्ष बना दे.
Also Read : राजा भैया ने किया नई पार्टी का ऐलान, SC/ST एक्ट पर बोले- सवर्णों के साथ नहीं होने देंगे भेदभाव
उन्होंने कहा, ‘उन्हें लगता है कि अंग्रेज हिंदुस्तान उनके परिवार के नाम पर लिख कर गए थे. लेकिन यह बात अब उनके गले नहीं उतर रही है कि साढ़े चार साल हो गए हैं और वह 440 से 40 हो गए हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘उन्हें (गांधी परिवार को) इस बात की परेशानी है कि एक गरीब मां का बेटा उस राजगद्दी पर कैसे बैठ गया जो अंग्रेजों ने विरासत में उन्हें सौंपी थी.’
Also Read: लखनऊ में रेल मंत्री को गमला फेंककर मारा, सिर सहलाते नजर आए पीयूष गोयल
मोदी ने कहा कि जब तक आप हिंदुस्तान के लोकतंत्र को नहीं समझोगे तब तक आप इस चाय वाले को दिन-रात गाली देते रहोगे. हिंदुस्तान का लोकतंत्र हिंदुस्तान की आवाम में है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकतंत्र में आपकी श्रद्धा के कारण, आप दावा करते हैं कि पंडित नेहरू के कारण मोदी देश का प्रधानमंत्री बन गया है. एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया है. तब एक बार कम से कम पांच साल के लिए आपके परिवार (गांधी परिवार) के बाहर के किसी अच्छे कांग्रेस नेता को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बना दो. मैं मान लूंगा कि नेहरू जी ने ऐसी लोकतांत्रिक परंपरा पैदा की थी जिसके कारण कोई समर्पित कांग्रेसी पार्टी का अध्यक्ष बन पाया.’
नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जनता का धन बोरियों में बंद होता था, बिस्तर के नीचे छुपाकर रखा जाता था लेकिन जैसे ही ये धन निकला देखिए कितनी तेजी से काम हो रहा है. कोई बिस्तर में नोट बिछाकर रखते थे, कोई अन्य जगहों पर रखते थे लेकिन मोदी ने नोटबंदी करके ये उनका सारा माल निकाल लिया. यहां बैठा कोई व्यक्ति नोटबंदी के लिए रो नहीं रहा है. केवल एक परिवार रो रहा है. देश की जनता से बेईमानी से लूटा हुआ उन्हें लौटाना ही होगा. यह काम जारी रहेगा.’
Also Read: मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )