छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक प्राइवेट स्कूल पर भारत माता की जय नारा बोलने पर प्रतिंबध लगाने का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है। इसको लेकर स्कूल में बच्चों के अभिभावकों और कुछ संगठन के लोगों ने हंगामा भी किया। मामला कांकेर जिले के भानु प्रतापपुर में एक विशेष समुदाय द्वारा संचालित स्कूल का है, जिसमें हर धर्म के बच्चे पढ़ने आते हैं।
बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दिया धरना
सूत्रों ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों और कुछ हिंदू संगठन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी भी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांकेर के भानु प्रतापपुर में संचालित स्कूल में शुक्रवार की सुबह परिजनों के साथ ही कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि स्कूल परिसर में भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इनका आरोप है कि स्कूल में बच्चों को भारत माता की जय बोलने से रोका जाता है…अगर कोई गलती से भी भारत माता की जय बोल देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है। इसी वजह से बच्चों के अभिभावक गुरुवार को स्कूल पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि भानु प्रतापपुर में संचालित जोशेफ इंग्लिश मीडिया स्कूल में आज सुबह बच्चों के अभिभावकों और हिंदूवादी संगठनों ने धरान दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
Also Read: कानपुर: ओवरटेक का था विवाद, मुस्लिम युवक ने ‘जय श्रीराम’ बोलने का लगाया झूठा इल्जाम, जांच में खुलासा
अभिभावकों का आरोप है कि ये स्कूल क्रिश्चियन समुदाय के लोगों द्वारा संचालित किया जाता है, इसलिए यहां भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )