वट सावित्री पूजा कर रहीं महिलाओं के सामने नसीम ने खोली पैंट की चेन, पूजास्थल पर फेंकी पेशाब की थैली, हिंदुओं को दी गाली, छत्तीसगढ़ का मामला

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जनपद में महिलाएं जब वट सावित्री की पूजा (Vat Savitri Puja) कर रही थीं, उसी समय एक मुस्लिम युवक ने पॉलीथीन में पेशाब भरकर पूजास्थल पर फेंक दिया। आरोपी मुस्लिम युवक का नाम नसीम है जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना सोमवार 30 मई की है।

घटनास्थल पर मौजूद कई महिलाओं को गवाह बनाते हुए दुर्गा देवी और भगवती सिंह ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। इन महिलाओं ने बताया कि गांव पुरनानगर में 30 मई को कई महिलाएं वट सावित्री सड़क किनारे पूजा कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और अपनी पैंट की चेन खोलकर बोला कि मैं इसके प्रसाद में गंगाजल मिला देता हूं। इसके बाद वो पूजास्थल पर पेशाब करने की कोशिश करने लगा।

हालांकि, महिलाओं ने उसे डांटकर वहां से भगा दिया। लेकिन कुछ देर बाद वही व्यक्ति फिर से वहां आया और प्लास्टिक की थैली में पेशाब भरकर पूजास्थल पर फेंक दिया। महिलाओं ने बताया कि पेशाब फेंककर उसने पूछा कि अब ठीक किया मैंने न मैडम? इसके बाद उसने गाली देते हुए कहा कि साले हिंदू रास्ता जाम करके रखे हुए हैं। महिलाओं ने बताया कि वो गांव चीर बगीचा का रहने वाला एक मुस्लिम है।

वहीं, इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने 1 जून 2022 को जशपुर बंद की घोषणा की। इस दौरान सड़कों पर जुलूस निकालकर हिंदू संगठन के सदस्यों नेआरोपी को जिला बदर करने की मांग की। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के गांव बगीचा में मुस्लिमों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन देने का ऐलान किया।

Also Read: कानपुर में लव जिहाद: अजीज अहमद ने हिंदू बनकर युवती से की शादी, पोल खुलने पर बनाया इस्लाम कबूलने का दबाव, विरोध पर जमकर पीटा

मामले में एसएचओ कोतवाली सिटी जशपुर टीआई लक्ष्मण कुमार ने बताया कि हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो रिमांड पर है। गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 295, 295ए, 153ए, 505(2) के तहत की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )