UP लोक निर्माण विभाग में बड़ी नियुक्ति, मनोज कुमार गुप्ता बनाए गए PWD के नए अध्यक्ष

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग (UP PWD) में बड़ी नियुक्ति की है. लंबे समय से विभागाध्यक्ष की तलाश कर रहे विभाग को मनोज कुमार गुप्ता (Manoj Kumar Gupta) के रूप में नया अध्यक्ष मिला है. मनोज कुमार गुप्ता इसस पहले प्रमुख अभियंता का काम देख रहे थे. मनोज कुमार गुप्ता को विभाग में कई पदों पर कार्य करने का अनुभव है, अब उन्हें विभाग की सबसे बड़ी कुर्सी इंजीनियर इन चीफ यानि कि विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए हैं. गुप्ता हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं, वहीं इस फैसले के बाद से हरकोटियन्स में खुशी की लहर देखी जा रही है.

मनोज कुमार गुप्ता ने 38 वर्षों तक लोक निर्माण विभाग की सेवा की है. इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) में तीन वर्षों तक मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे. इन्हीं के निरीक्षण में यूपीडा द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तीव्र गति दी गई थी. वह डेप्यूटेशन पर एनएचएआइ में भी पांच वर्षों तक तक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे हैं.

मनोज गुप्ता के सामने फिलहाल सबसे बड़ा टास्क 30 जून तक पीडब्ल्यूडी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना है. इसके अलावा अयोध्या, वृंदावन, मथुरा काशी और ऐसे ही अन्य धार्मिक स्थलों वाले शहरों में सड़कों को दुरुस्त करने का काम ही पीडब्ल्यूडी करेगा. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का सभी अधिकारियों को निर्देश है कि वे विभाग की 100 दिन, 6 महीने और 2 साल की योजना पर काम करें, ताकि बदलाव तुरंत दिखाई दें.

Also Read: UP में मनरेगा से बनेंगी 150 हाइटेक नर्सरी, किसानों की किस्मत बदलने की योगी सरकार ने कर ली तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )