देवबंद में एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास, CM बोले- पिछली सरकार आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी, हम इन्हें ठोकने के बना रहे ATS ट्रेनिंग सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को सहारनपुर के देवबंद (Deoband) में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर (ATS Commando Training Center) का शिलान्यास किया। साथ ही फायर स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके अलावा सीएम योगी ने छात्र छात्राओं को टैबेलेट और स्मार्टफोन भी दिए। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा देश की ऊर्जा हैं। पहले युवा ऊर्जा के सामने पहचान का संकट था, अब कोरोना में भी युवा ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा दे रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे और आतंकवादी भी गिरगिट की रंग तरह बदलते थे। ऐसे ही सपा के बबुआ भी बोल रहे हैं कि उनकी सरकार आती तो राम मंदिर बनवा देते। उन्‍हें सपने भी बहुत आ रहे थे। सत्‍ता में थे तब जवाहरबाग व मुजफ्फरनगर में दंगा करवा रहे थे। कार सेवकों पर गोली चलवा रहे थे। अब कम से कम माफी मांग लो। इन्‍हें देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सत्‍ता मिली थी तो इन्‍होंने पूरे प्रदेश को बेगाना बना दिया था। जब से हमारी सरकार आई है प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाई भी सहम गए हैं। गरीबों की संपत्ति कब्‍जाने वाले भी समझ गए हैं कि सरकार का बुलडोजर उनके लिए खड़ा है। लड़कियों के लिए खतरा बनने वालों को पता है कि उनका क्‍या हाल होगा। जो लोग कैराना का पलायन कराते थे वह आज सब्‍जी बेचने को मजबूर हैं। पहले अपराध नियंत्रण पर चर्चा ही नहीं होती है। अभी मैं कुछ दिन पहले गृह मंत्री के साथ आया था तो मां शाकभ्‍भरी विवि की वर्षों की लंबित मांग को पूरा किया।

Also Read: अलीगढ़ को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, CM योगी बोले- आज अखिलेश के सपने में भगवान कृष्ण कहेंगे- जो तुम नहीं कर सके BJP ने कर दिखाया

सीएम ने कहा कि मेरे लिए जितना लखनऊ उतना ही सहारनपुर। पहले की सरकारें आतंकियों से मुकदमा वापस लेती थी हम आतंकवादियों को ठोंकने ने लिए एटीएस सेंटर बना रहे हैं। इस सेंटर में 56 कमांडो हमेशा आतंकियों का काम तमाम करने के लिए तैयार रहेंगे। विवि पहले भी बन सकता था, लेकिन पिछली सरकारों ने पहल नहीं की। सहारनपुर का मेडिकल कालेज जो कांशीराम के नाम पर था पिछली सरकार ने उसका नाम ही बदल दिया। डबल इंजन की सरकार डबल डोज का काम करती है। आज जो पैसा गरीबों के मकान बनाने, एटीएस सेंटर बनाने, विवि में खर्च हो रहा है, पहले कहां जाता था। अब हमें दीवार तोड़कर गड्डियां निकालनी पड़ रही हैं।

Also Read: CM योगी ने 1.5 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की 1000 रुपए की धनराशि, बोले- पिछली सरकारों में नेताओं के घर जाता था गरीबों का यही पैसा

उन्होंने कहा कि उनकी पीड़ा तो माफिया के साथ है। जब माफिया पर कार्रवाई होती है तब इनको पीड़ा होती है। राम मंदिर का निर्माण होता है, कांवड़ चलती है तब इनको पीड़ा होती है। हमने जो कहा वह करके दिखा दिया। हमने विकास के साथ ही सुरक्षा को भी आगे बढ़ाया। जो राम भक्‍त पर गोलियां चलवाते थे क्‍या वह राम मंदिर बनवाते। जब बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी तब बोलते थे लड़कों से गलती हो जाती है। अब गलती नहीं होती। बिना भेदभाव के सबको सुरक्षा दी जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )