लद्दाख में नहीं नेपाल (Nepal) में भी चीन (China) हथियाने की कोशिशें कर रहा है। नेपाल सरकार की गोपनीय रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। चीन तिब्बत में सड़क निर्माण के नाम पर नेपाल जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है। चीन भविष्य में इन क्षेत्रों में सीमा चौकी बनाने की योजना के तहत काम कर रहा है।
कृषि मंत्रलाय के सर्वे विभाग की तरफ से तैयार की गई इस रिपोर्ट में 33 हेक्टेयर के दायरे में फैले उन 10 इलाकों का जिक्र है, जिनमें चीन ने नदियों का रुख मोड़कर नेपाली जमीन पर कब्जा कर लिया है। हुमला जिले में चीन ने सड़क निर्माण के जरिए बागडारे खोला और करनाली नदी का रुख मोड़कर 10 हेक्टेयर की जमीन कब्जा ली है।
Also Read: ‘पीर बाबा’ बन पाक विदेश मंत्री ने जवान लड़कियों के काटे बाल, बदले में सोना लिया, देखें Video
वहीं, तिब्बत में निर्माण गतिविधियों की वजह से सिनजेन, भुरजुक और जंबुआ खोला के रुख में हुए बदलाव से रसुवा की 6 हेक्टेयर भूमि पर भी चीन ने कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सरकार तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में अपना रोड नेटवर्क लगातार बढ़ा रही है। इससे कई नदियों और उपनदियों का रुख बदल गया है। वे नेपाल की तरफ से बहने लगी हैं।
नदियों के इस बहाव से नेपाल के कई जिलों की सीमा धुंधलाने लगी है। अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही नेपाल का बड़ा भूभाग तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से जुड़ा नजर आने लगेगा। यह भी संभव है कि चीन वहां सीमा चौकियां स्थापित करने लगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )