UP में नहीं होगा चीनी सामान का इस्तेमाल, डिप्टी CM बोले- हर वो कदम उठाएंगे जिससे बढ़े सेना का मनोबल

गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत को लेकर पूरे देश में उबाल है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चीन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. दीवाली पर चाइनीज दीयों के विकल्प में गोरखपुर के दीयों को लाने के फैसले के बाद अब बिजली मीटर को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के बिजली विभाग ने चीनी बिजली मीटर (Chinese Electricity Meter) और अन्‍य उपकरण के इस्‍तेमाल पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में कोई भी चाइनीज उपकरण (Chinese product) नहीं लगेगा.


डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को आगे बढ़ाएगी. प्रदेश सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि चीनी सामान का उपयोग प्रदेश में ना हो. उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह के चीन निर्मित सामान का उपयोग ना हो इसकी समीक्षा की जाएगी.


केशव मौर्य ने बताया कि उन्होंने अपने विभाग लोक निर्माण, राज्य सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम में चाइनीज उपकरणों के प्रयोग को लेकर समीक्षा की है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चीनी कंपनियों द्वारा बना हुआ एक भी पुरजा न लगाया जाए. केशव मौर्य ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे सेना का मनोबल बढ़े. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने चाइनीज स्मार्ट मीटर को उत्तर प्रदेश में बैन किए जाने को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा उठाया गया कदम की भी सराहनीय की है.


Also Read: योगी का चीन के खिलाफ बिगुल, UP में घरों से हटाए जाएंगे चाइनीज बिजली मीटर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )