उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद की रगौली जिला कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बासी अंसारी (Abbas Ansari) से मिलने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी (Wife Nikhat Ansari) को गिरफ्तार कर लिया गया है। निखहत शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं। निकहत अंसारी के पास से मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा सहित ज्वेलरी और रुपए बरामद हुए हैं।
डीएम और एसपी ने की थी छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिला जेल में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला द्वारा छापेमारी की गई थी। जिसमें अब्बास से मिलने आईं निखहत की तलाशी में मोबाइल समेत कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। तलाशी के दौरान उसने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला सिपाहियों द्वारा निखहत को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया था।
इस मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह द्वारा कर्वी कोतवाली में अब्बास की पत्नी निखहत, जेल अधीक्षक अशोक सागर समेत कुछ जेल कर्मियों के विरुद्ध धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रोजाना जेल में बिताती थी 3-4 घंटे
सूत्रों ने बताया कि निकहत अंसारी की डिप्टी जेलर के कमरे में विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात कराई जा रही थी। माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा 18 नवंबर से जिला कारागार रगौली में बंद है। अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी कई दिनों से लगातार पति से जेल पहुंचकर चोरी-छिपे मुलाकात कर रही थी। उनकी मुलाकात जेले के जिम्मेदार अधिकारी ही करा रहे थे।
चौकी इंचार्ज के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि निकहत अंसारी रोजाना तीन से चार घंटे जेल में रहती हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने आला अफसरों को दी। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर डीएम और एसपी ने अचानक जेल पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान अब्बास अंसारी अपने बैरक में नहीं मिला, जेल अधिकारियों ने भी अफसरों को गुमराह किया।
लेकिन जब अफसरों ने कड़ाई से पूछताछ की तो एक जेल कर्मी ने जेल अधीक्षक के कार्यालय के बगल का कमरा खोला, जिसमें अब्बास की पत्नी निकहत मिली। बताया जा रहा है कि इस बीच जेल कर्मियों ने अब्बास को निकालकर चुपचाप उसकी बैरक में पहुंचा दिया।
निकहत के फोन से गवाहों को धमकाता था अब्बास
मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने हिरासत में लेकर निकहत से पूछताछ की तो हैरान करने वाली बात सामने आई। पता चला कि उसके मोबाइल से अब्बास अंसारी मुकदमों से जुड़े गवाहों, अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता है। जो उसकी बात नहीं मान रहे, उनकी हत्या की योजना बना रहा है।
इसके लिए वह अपने गुर्गों से भी बात करता है। इसके अलावा निकहत और ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर अब्बास जेल से फरार होने की भी योजना बना रहा है। फोन करके लोगों को धमकाकर वसूली की बात निकहत ने कबूल की है। पुलिस ने ड्राइवर नियाज को भी पकड़ लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )