चित्रकूट (Chitrakoot) जिले से सटे मध्य प्रदेश में सतना के थाना नया गांव क्षेत्र के अंतर्गत चित्रकूट-सतना मार्ग के पथरा गांव के पास रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार कांस्टेबल प्रबल प्रताप सिंह (constable prabal pratap singh) को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जानकीकुंड अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की शुरुआती जांच में कांस्टेबल की मौत का मामला सड़क दुर्घटना से हत्या में तब्दील हो गया है।
पुलिस की मानें तो जांच में सामने आया है कि केरोसिन लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के दौरान कांस्टेबल पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। भरतकूप थाना क्षेत्र के मंडलहा गांव के निवासी बोदा पुत्र रामऔतार, धनपत पुत्र रामऔतार ने कांस्टेबल प्रबल को ट्रैक्टर से रौंदकर ट्रैक्टर लेकर फरार हुए थे। लेकिन आगे जाकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। पुलिस ने दोनों खिलाफ धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज किया। एसपी की अगुवाई में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है।
Also Read: यूपी में जारी है तबादलों का सिलसिला, अब इन 7 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
नया गांव थाना प्रभारी आशीष ध्रुर्वे ने बताया कि रायबरेली के लालगंज थानांतर्गत बन्ना मऊ निवासी 32 वर्षीय प्रबल प्रताप सिंह थाने में आरक्षक के पद पर ढाई साल से तैनात थे। यूपी-100 में वह ड्यूटी करते थे। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पास किराये के मकान में रहते थे। रविवार शाम करीब तीन बजे वह बाइक पर मकान से गुप्त गोदावरी जाने को निकले थे।
also read: कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर
पथरा गांव के पास सामने से आए ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। चालक ने भागने के चक्कर में बाइक समेत उनको कुचल दिया। इसके बाद भाग निकला। स्थानीय लोगों ने प्रबल प्रताप को उठाकर जानकी कुंड अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी सांसें उखड़ गईं। बकौल थाना प्रभारी, प्रबल प्रताप सिंह बेहद मिलनसार थे। मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )