चित्रकूट जेल कांड में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेलर और जेल अधीक्षक सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई के भी आदेश

यूपी के चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) में शुक्रवार को हुए गैंगवार मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले में प्राइमरी रिपोर्ट के आधार पर चित्रकूट जेल के जेलर और जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. बता दें कि चित्रकूट जेल में शुक्रवार को गैंगवार में 2 अपराधी मारे गए थे, वहीं तीसरा अपराधी पुलिस एनकाउंटर मारा गया. इस घटना को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जताई थी, और 6 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की थी और इसी प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की गई है.


Also Read: चित्रकूट जेल में मारे गए UP के 3 गैंगस्टर, अंशुल दीक्षित ने मुकीम काला और मेराजुद्दीन को मारी गोली, पुलिस कार्रवाई में अंशुल भी ढेर


बता दें कि घटना की जांच व स्थिति का जायजा लेने प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज पीएन पांडेय पहुंचे थे. इसी रिपोर्ट के आधार पर देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी और जेलर महेंद्र पाल को सस्पेंड कर दिया गया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दोनों ही अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी किया है. वहीं इस मामले में विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.


Also Read: जानिए कौन है अंशुल दीक्षित, जिसने मुकीम काला और मेराज को गोलियों से भून डाला


फिलहाल, अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है. वहीं सीपी त्रिपाठी को नया जेलर बनाया गया है. डीआईजी जेल प्रयागराज संजीव त्रिपाठी को अयोध्या डीआईजी का भी चार्ज दिया गया है. वहीं शैलेंद्र कुमार मित्रेय को डीआईजी जेल लखनऊ का चार्ज दिया गया है.


Also Read: सपा सरकार में था मुकीम काला का आतंक, कैराना में हिंदुओ के पलायन का बना कारण, योगी राज में मांगी ‘जंजीरों में जकड़ने’ की मिन्नतें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )