कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने को लेकर शुरू हुआ विवाद (Hizab Controversy) खत्म होने की जगह चुनावी राज्यों तक भी पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इस बीच चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है, जो हिंदू-मुस्लिम एकता को दर्शाता है। दरअसल, यूपी के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की बहू ज्योति उपाध्याय चुनाव प्रचार के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गई थीं। इस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम शख्स को भगवा टोपी पहनाई, जिसके बाद वहां जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे।
भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में यूपी के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। मंत्री चंद्रिका प्रसाद चित्रकूट की 236 विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। पार्टी से टिकट मिलने के बाद चंद्रिका प्रसाद, उनके परिजन, पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक लगातार उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस बीच उनकी बहू ज्योति उपाध्याय चुनाव प्रचार के लिए मुस्लिम समुदाय से भी वोट मांगने पहुंची। इस दौरान ज्योति ने एक मुस्लिम शख्स को भगवा टोपी पहनाई, जिसके बाद मुस्लिम बस्ती में जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ज्योति के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होने हैं। पहले चरण का चुनाव निपटने के बाद अब सभी पार्टियों के दिग्गजों ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए ताकत झोंक दी है। सत्तारूढ़ भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं ने दूसरे चरण में अपने उम्मीदवारों का माहौल बनाने के लिए पूरा दम लगा दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )